गुरुग्राम में प्रॉपर्टी कंपनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 25-30 राउंड गोलियां दागी गईं.
गुरुग्राम में प्रॉपर्टी कंपनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 25-30 राउंड गोलियां दागी गईं
गुरुग्राम के सेक्टर 45 स्थित प्रॉपर्टी डीलिंग कंपनी एमएनआर बिल्डमार्क के ऑफिस पर गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलने से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।

मौके पर जांच में जुटी पुलिस
गोलीबारी की सूचना मिलते ही थाना पुलिस, क्राइम टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
कंपनी और बिल्डर्स में सन्नाटा
एमएनआर बिल्डमार्क के इस ऑफिस से 11 बिल्डर जुड़े हैं, जो गुरुग्राम-एनसीआर के नामी प्रोजेक्ट्स की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। घटना के बाद से बिल्डर और उनका स्टाफ चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है।