मंडी ज़िले की चौहारघाटी में बादल फटा; राहत‑बचाव अभियान बारिश से बाधित.
मंडी ज़िले की चौहारघाटी में बादल फटा; राहत‑बचाव अभियान बारिश से बाधित
रविवार सुबह से ही मंडी ज़िले में मूसलाधार बारिश जारी है, जिसके कारण राहत और बचाव कार्यों को झटका लगा है। पद्धर उपमंडल की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत सिल्हबुधाणी में देर रात बादल फटने से नाले में अचानक बाढ़ आ गई । अब तक किसी जानमाल के नुक़सान की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासनिक टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है और हालात का आकलन किया जा रहा है।
प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार तेज धारा में एक बस‑योग्य पुल और तीन पैदल पुल पूरी तरह बह गए, जबकि कई खेत और खड़ी फसलें मलबे में दब गईं। लगातार बारिश ने सड़क बहाली के प्रयासों को भी मुश्किल बना दिया है। 30 जून की भारी वर्षा के बाद से क्षेत्र में अब तक 55 लोग लापता हैं और 18 शव बरामद किए जा चुके हैं। प्रशासन ने सराज व आसपास के इलाक़ों में चौकसी बढ़ा दी है; देर रात जारी अलर्ट के बाद लोग जागते रहे।
प्रशासन के मुताबिक आपदा‑प्रभावित गांवों में प्राथमिकता के आधार पर नुकसान का आकलन किया जा रहा है। लगातार बारिश के चलते चिंता अभी भी बरकरार है और हालात पर निगरानी रखी जा रही है।