Published On :
06-Sep-2024
(Updated On : 06-Sep-2024 10:19 am )
हरियाणा; बीजेपी मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफा .
Abhilash Shukla
September 6, 2024
Updated 10:19 am ET
हरियाणा; बीजेपी मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफा
हरियाणा बीजेपी अंतर्कलह में उलझ गई है , बगावत करने वाले नेताओं में अब एक नाम हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का भी जुड़ गया है.रनिया विधानसभा से टिकट न दिए जाने से वो नाराज थे. यहां से बीजेपी ने शीशपाल कंबोज को टिकट दिया है.
विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने बाद ताबड़तोड़ इस्तीफे हुए हैं.
इसके पहले बीजेपी के विधायक लक्ष्मण नापा ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था
इस्तीफा देने वालों में हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुखवीर श्योराण, शमशेर गिल, सोनीपत से बीजेपी युवा कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन के नाम शामिल हैं.