यांगचेन ढोलकर भूतिया बनीं इंदौर देहात की नई एसपी, हितिका वासल का तबादला, कई और पुलिस अधिकारी बदलेंगे.


भोपाल। राज्य सरकार के गृह विभाग ने इंदौर देहात के पुलिस अधीक्षक का तबादला आदेश जारी कर दिया है। यहां पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ हितिका वासल के स्थान पर यांगचेन ढोलकर भूटिया को इंदौर देहात का एसपी बनाया है।
गृह विभाग से जारी आदेश में 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी और सेनानी 15वीं वाहिनी एसएएफ इंदौर यांगचेन ढोलकर भूटिया की नई पदस्थापना इंदौर देहात पुलिस अधीक्षक के रूप में की गई है। इसी के साथ 2017 बैच की आईपीएस अफसर और एसपी इंदौर देहात हितिका वासल को सेनानी 15वीं वाहिनी एसएएफ इंदौर पदस्थ किया है।
कई जिलों के एसपी और डीआईजी बदलेंगे
पुलिस विभाग के सूत्र बताते हैं कि जल्द ही एक दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षकों और डीआईजी के तबादले होंगे। इसमें से कई आईपीएस अधिकारी ऐसे हैं जो डीआईजी बन चुके हैं और एसपी का काम कर रहे हैं। इनमें धार, अशोकनगर के एसी शामिल हैं, जो डीआईजी बन चुके हैं। कई आईपीएस अफसर तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं या पूरा करने वाले हैं। इसलिए उन्हें भी हटाया जा सकता है। इस सूची में होशंगाबाद, सतना आदि कई जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।