राजा रघुवंशी हत्याकांड : शिलांग पुलिस के सामने सोनम और अन्य आरोपियों ने उगली पूरी कहानी, कोर्ट से आठ दिन की रिमांड मिली.


इंदौर। शिलांग में हुई इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के रहस्य से धीरे-धीरे पर्दा उठता जा रहा है। बुधवार को शिलांग पुलिस ने सोनम सहित सभी पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से 8 दिन की रिमांड मिल गई है। अब सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ करेगी, जिसमें कई और राज खुलेंगे।
शिलॉन्ग पुलिस के अनुसार तीनों सुपारी किलर्स ने कबूला है कि सोनम 22 मई को शिलॉन्ग पहुंच गई थी। राजा को मारने का प्लान-ए इसी दिन का था। इसके लिए सोनम ने तय किया था कि वह राजा को पहाड़ पर ले जाएगी। शिलांग पुलिस ने दावा किया कि तीनों किलर्स भी वहां मौजूद होंगे। इसी बीच सेल्फी लेने के बहाने वो राजा को खाई में धक्का दे देगी। लेकिन, बारिश और अंधेरा होने के कारण प्लान ए कैंसिल करना पड़ा। प्लान ए के बाद प्लान बी पर काम किया। इसमें अगले दिन राजा को पहाड़ पर ले जाकर मार दिया
पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सायम ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। अदालत ने 8 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की। 24 साल की सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके सहयोगियों को राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया। मेघालय पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाहा से उसका आमना-सामना कराकर उससे पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने जब सोनम और राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया, तो खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और अन्य सबूत सामने रखे गए थे। पुलिस ने इन सबूतों के बारे में जब सोनम से सवाल किया, तो वह मौन हो गई, लेकिन इसके बाद सोनम ने सभी सबूतों को देखते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया। सोनम ने कबूल कर लिया कि उसने तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारा था।
लोकेशन की जानकारी देती रही सोनम
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि मेघालय से सोनम लगातार अपने प्रेमी राज को अपने लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी देती रही। वह बताती रही कि अब ये लोग कहां पहुंचे हैं और आगे क्या करने जा रहे हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि शादी के बाद ही सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया था।
हत्या के बाद ढाई बजे खाई में फेंकी लाश
23 मई की सुबह करीब 5:30 बजे सोनम और राजा ने शिप्रा होम स्टे से चेक आउट किया। इसके आधे घंटे बाद दोनों चेरापूंजी की सैर पर निकल पड़े। सोनम के तीन साथी, जो पास के होमस्टे में ठहरे हुए थे, उन्होंने भी लगभग उसी समय चेक आउट किया। सुबह करीब 10 बज जब दोनों ने ट्रैक करते हुए 2000 कदम पूरे कर लिए तो उनकी मुलाकात तीनों आरोपियो से हुई। इसी समय गाइड ने उन पांचों को एक साथ देखा, जिससे लापता हुए इस कपल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मदद मिली। पति की हत्या के तुरंत बाद 2:15 बजे सोनम ने अपने फोन से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया-सात जन्मों का साथ है। इसके बाद आरोपियों ने 2.30 बजे राजा के शव को पार्किंग स्थल के नीचे खाई में फेंक दिया।
राजा की मां से मिला सोनम का भाई
सोनम के भाई गोविंद ने बुधवार को इंदौर में राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी से मुलाकात की। गोविंद राजा की मां के गले लगकर रोया और कहा कि सोनम ने गलती की, उसे सजा-ए-मौत होनी चाहिए। गोविंद ने कहा कि आरोपी राज कुशवाह और सोनम के बीच अफेयर नहीं था। वह राज को राखी बांधती थी। राजा के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए।