पूरे देश में सोशल मीडिया पर छा गया भोपाल का 90 डिग्री मोड़ वाला ब्रिज, डिजाइन बनाने वालों के दिमाग की लोग दे रहे दाद.


भोपाल। इन दिनों सोशल मीडिया पर भोपाल का एक रेलवे ओवर ब्रिज चर्चा का विषय बना हुआ है। 90 डिग्री मोड़ वाले इस ब्रिज के फोटो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही इसकी डिजाइन बनाने वालों के दिमाग को दाद भी मिल रही है। इस ब्रिज की डिजाइन देखकर ही हंसी आ रही है।
उल्लेखनीय है कि 18 करोड़ की लागत से इस ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। इसका उद्घाटन होना बाकी है। इसके पहले ही यह विवादों में आ गया है। इस ब्रिज र 90 डिग्री का मोड़ दिया गया है, जो सीधे-सीधे हादसों को निमंत्रण देना है। अधिकारियों का तर्क है कि जमीन की कमी के चलते और पास में मेट्रो रेल स्टेशन की मौजूदगी के चलते उनके पास ब्रिज निर्माण का कोई और विकल्प नहीं था। बताया जाता है कि मार्च 2023 में इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हुआ। इससे पहले सरकार का कहना था कि, ब्रिज शुरु होने से ऐशबाग इलाके के लोगों को न तो रेलवे क्रॉसिंग पर इंतजार करना पड़ेगा, न ही लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा। ये भी दावा था कि, इससे हर दिन करीब तीन लाख लोग फायदा लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि 18 करोड़ रुपये की लागत से बना यह ओवरब्रिज 648 मीटर लंबा और 8.5 मीटर चौड़ा है। हालांकि, इसके 90 डिग्री के घुमाव के कारण, सोशल मीडिया के साथ-साथ स्थानीय लोगों द्वारा भी इसके डिजाइन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
पीडब्लयूडी मंत्री ने कही परीक्षण की बात
ब्रिज को विवादों में पड़ता देख पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने जांच बैठाई है। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी अफसर मौके पर पहुंचे और जांच की। एक दिन पहले बुधवार को जबलपुर में पीडब्ल्यूडी मंत्री सिंह से सवाल किया तो उनका कहना था कि इस तरह के ब्रिज बनने के बाद अचानक ही कुछ विशेषज्ञ आते हैं और इस तरह की बात करते हैं। कोई भी ब्रिज या पुल जब बनते हैं, तो बहुत सारे तकनीकी पहलुओं से गुजरने के बाद होता है। अगर ये कोई आरोप है, तो इसका परीक्षण कर जांच करवा ली जाएगी। मंत्री के जांच की बात कहने के बाद गुरुवार को इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची। यह टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।