सबूत देख पुलिस के सामने टूटी सोनम, पति राजा रघुवंशी की कत्ल की बात कबूली, मेघालय पुलिस कर रही है पूछताछ.


इंदौर। हनीमून मनाने शिलांग जाकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराने वाली सोनम अभी मेघालय पुलिस के शिकंजे में है। मेघालय पुलिस ने सबूत दिखाकर जब उससे पूछताछ की तो उसने हत्या करवाने की बात कबूल कर ली। मेघालय पुलिस ने कहा है कि राजा की पत्नी सोनम ने हत्या की बात को कबूल कर लिया है। सोनम के साथ राज कुशवाहा को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है। इनके साथ तीन और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक शिलांग में पुलिस ने जब वारदात से जुड़े पुख्ता सबूत सोनम के सामने रखे तो वह फूट-फूटकर रो पड़ी। इसके बाद उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। मेघालय पुलिस ने पूछताछ के दौरान सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया। उसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि मेघालय पुलिस ने जांच को ऑपरेशन हनीमून नाम दिया है और इंदौर तथा गाजीपुर में आरोपियों के घरों एवं अन्य स्थानों से साक्ष्य जुटाए हैं। सोनम और उसके साथियों को पिछले महीने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में भूमिका के आरोप में मध्य प्रदेश के इंदौर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार आरोपियों को छह दिन और गाजीपुर से गिरफ्तार एक आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे। रघुवंशी का शव दो जून को एक खाई में मिला था।