पूरे देश में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, भोपाल में पिंजरे में प्रतीकात्मक तोता लेकर पहुंचे कांग्रेसी, जमकर की नारेबाजी.


भोपाल। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आने के बाद बुधवार को कांग्रेस ने पूरे देश में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। भोपाल में हुए प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता एक पिंजरा लेकर पहुंचे, जिसमें प्रीतकात्मक ईडी को बंद दिखाया गया था। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को ईडी ऑफिस तक नहीं जाने दिया तो कांग्रेस के कार्यकर्ता तपती धूप में सड़क पर ही लेटकर नारेबाजी करने लगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पर पिंजरे में प्रतीकात्मक तोता लेकर पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने बीएसएनल ऑफिस के बाहर पुलिस अफसर को ज्ञापन के साथ ही पिंजरे में रखा तोता भी भेंट किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था मोदी सरकार सीबीआई और ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं के जरिए विपक्ष को परेशान कर रही है। केंद्र सरकार ने तोते की तरह ईडी को अपने कैद में कर रखा है।
दिग्गी बोले- गांधी परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं
कांग्रेस सांसद दिग्जिवजय सिंह ने इस मामले में कहा भाजपा और आरएसएस मिलकर ईडी, आईटी और सीबीआई को एक राजनीतिक हथियार के रूप में दुरुपयोग कर रहे हैं, हम इसकी निंदा करते हैं। गांधी परिवार ने एक पैसे का भी उपयोग नहीं किया दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, ईडी, आईटी, सीबीआई कितना ही इसमें जांच कर लें, नेशनल हेराल्ड के केस में किसी भी खाते से चाहे पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज तक किसी भी नेहरू गांधी परिवार ने निजी तौर पर 1रुपए, एक पैसे का भी इसका उपयोग नहीं किया है। इसलिए जो कुछ आज किया गया है, उसकी हम घोर निंदा करते हैं।
पटवारी बोले-ईडी का हो रहा दुरुपयोग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड को लेकर 5 साल से माहौल बना रहे हैं। 36 विपक्ष के नेताओं पर ईडी का दुरुपयोग किया। किसी पर दोष साबित नहीं हुआ लेकिन 70 फीसदी नेताओं भाजपा में शामिल हो गए। सोनिया गांधी ने 1 रुपए किसी से नहीं लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री पद का त्याग किया। उनकी तबीयत ठीक नहीं है, उस उम्र में यह कृत्य किया जा रहा है, देश के लिए खतरा है।
कमलनाथ ने राजनीतिक षड्यंत्र बताया
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा जिस प्रतिशोध की आग में गांधी परिवार को झुलसाना चाहती है, वहां से उनकी छवि और निखर कर जनता के बीच सामने आएगी। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं पर ईडी चार्जशीट दाख़िल कर भाजपा सरकार ने अपनी हताशा का प्रदर्शन किया है।