दिल्ली के लाल किला परिसर से सोने का कलश चुराने वाला हापुड़ से गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस.


नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किला परिसर में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम से एक करोड़ रुपए के सोने के कलश चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हापुड़ से गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच आरोपी तक पहुंची। फुटेज में वह झोले में कलश छुपाकर ले जाता दिखाई दे रहा है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम भूषण वर्मा है। पुलिस पूछताछ में उसने दावा किया है कि एक नहीं, तीन कलश चोरी हुए थे। पुलिस ने एक कलश बरामद कर लिया है। बाकी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दिल्ली के लाल किला परिसर में आयोजित जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान में ये कीमती कलश विश्व शांति के लिए स्थापित किया गया थ। चोरी हुआ कलश पूरी तरह सोने से बना है। कलश का वजन लगभग 760 ग्राम है. उसके ऊपर 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए हैं। लाल किले परिसर में जैन समुदाय का यह अनुष्ठान 15 अगस्त पार्क में चल रहा है और 9 सितंबर तक जारी रहेगा। कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए इस कलश को लेकर आते थे।
पुलिस ने बताया था कि आरोपी कई दिनों से अनुष्ठान स्थल के आसपास घूम रहा था। वह लोगों में घुल-मिल गया था। ऐसे में लोगों को उस पर शक नहीं हुआ। पिछले दिनों कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आए थे। इस दौरान भीड़ ज्यादा थी। आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर कलश चुरा लिया।