नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होंगी.उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने के सवाल पर इंडिया गठबंधन में शामिल दलों में कोई समन्वय नहीं है लेकिन वो बैठक में ‘विपक्ष की आवाज़’ के तौर पर शामिल होंगी.हालांकि ममता बनर्जी ने नीति आयोग को ख़त्म करके योजना आयोग को फिर से शुरू करने की वकालत की थी. उन्होंने कहा कि था कि ये थिंक टैंक पूरी तरह खोखला हो चुका है.

बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी शामिल होने की ख़बरें हैं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि वो बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि बजट में तमिलनाडु के प्रति भेदभाव भरा रवैया अपनाया गया.गौरतलब है कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार का एलान किया था.