Published On :
13-Jun-2024
(Updated On : 14-Jun-2024 01:17 pm )
कुवैत; आग से मरने वाले भारतीयों के परिजनों को मोदी सरकार देगी दो-दो लाख रुपए .
Abhilash Shukla
June 14, 2024
Updated 1:17 pm ET
कुवैत; आग से मरने वाले भारतीयों के परिजनों को मोदी सरकार देगी दो-दो लाख रुपए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में आग से 40 भारतीयों की मौत के बाद बुधवार रात पूरे मामले पर बैठक की.पीएम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ताजा हालात का जायजा लिया गया. कुवैत की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग से मरने वाले 49 लोगों में 40 भारतीय हैं.समीक्षा बैठक में मरने वाले भारतीयों के परिवारों को पीएम रिलीफ फंड से दो-दो लाख रुपये की मदद का ऐलान किया गया.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कुवैत की आग से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश करेगी.कुवैत की दक्षिणी अहमद गवर्नेट के मंगफ इलाके में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत के निचली मंजिल में आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई. इनमें 40 भारतीय थे. इस हादसे में 50 लोग घायल हुए हैं जिनका अलग-अलग पांच अस्पतालों में इलाज चल रहा है.