Published On :
14-Apr-2025
(Updated On : 14-Apr-2025 10:44 am )
नेशनल हेराल्ड पर ईडी की कार्रवाई को कपिल सिब्बल ने बताया लोकतंत्र पर हमला, केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.
Abhilash Shukla
April 14, 2025
Updated 10:44 am ET
नेशनल हेराल्ड पर ईडी की कार्रवाई को कपिल सिब्बल ने बताया लोकतंत्र पर हमला, केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से जुड़े नेशनल हेराल्ड को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भेजे गए नोटिस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे केंद्र सरकार की "तानाशाही मानसिकता" करार देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर कांग्रेस को पंगु बनाना चाहती है।
कांग्रेस की संपत्तियों पर कब्ज़े का प्रयास: सिब्बल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सिब्बल ने कहा, "हम दिखावटी तौर पर लोकतंत्र की जननी हैं, लेकिन असल में आप (भाजपा) तानाशाही के जनक हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम एजेंडे के जरिए राजनीति कर रही है और विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है।
ईडी ने 661 करोड़ की संपत्तियों पर भेजा नोटिस प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से जुड़ी 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों पर कब्ज़ा लेने के लिए नोटिस जारी किया है। दिल्ली के आईटीओ स्थित हेराल्ड हाउस, मुंबई के बांद्रा, और लखनऊ की एजेएल बिल्डिंग पर ईडी ने नोटिस चिपकाकर संपत्तियों को खाली करने का आदेश दिया है।
13 साल बाद क्यों? सवाल उठाए सिब्बल ने सिब्बल ने सवाल उठाया कि, "आपने 13 साल तक इंतजार क्यों किया? क्योंकि आप संपत्ति हड़पना चाहते हैं। आप कांग्रेस को पंगु बनाना चाहते हैं ताकि वह एक राजनीतिक पार्टी के रूप में काम न कर सके।" उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के पास इतनी वित्तीय शक्ति नहीं है कि वह नए कार्यालय स्थापित कर सके।
सरकार की संकीर्ण मानसिकता का प्रतीक: सिब्बल कपिल सिब्बल ने कहा कि यह कार्रवाई "लोकतंत्र पर सीधा हमला" है और सरकार की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष को कमजोर करने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जो देश की राजनीतिक विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरनाक है।