जयराम रमेश कांग्रेस की राम राम कर देंगे" नीति आयोग पर जयराम रमेश की आलोचना पर भाजपा का पलटवार .


जयराम रमेश कांग्रेस की राम राम कर देंगे" नीति आयोग पर जयराम रमेश की आलोचना पर भाजपा का पलटवार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा नीति आयोग की बैठक पर की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस नेता अपनी विवाद खड़ा करने की प्रवृत्ति के कारण अपनी ही पार्टी को कमजोर कर रहे हैं।
भाजपा का जवाब: "यह टीम इंडिया की बैठक है"
शाहनवाज हुसैन ने कहा यह देश के विकास के लिए निर्णय लेने की ‘टीम इंडिया’ की बैठक है। जयराम रमेश इसमें भी खामियां निकाल रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि नीति आयोग जैसी संस्था, जो देश की नीतियों का खाका तैयार करती है, उसकी आलोचना कर कांग्रेस ने देश के हित में होने वाले संवाद को कमतर करने की कोशिश की है।
कांग्रेस नेता का बयान
कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने नीति आयोग को "अयोग्य संस्था" बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि नीति आयोग की बैठक “पाखंड और ध्यान भटकाने की एक और कवायद” है।
उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही थी।
"जयराम रमेश कांग्रेस की राम राम कर देंगे"
शाहनवाज हुसैन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जयराम रमेश कांग्रेस की राम राम करके ही छोड़गे।"
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता हर सरकारी पहल और बैठक पर आपत्ति जताकर विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं।
नीति आयोग की भूमिका पर जोर
भाजपा प्रवक्ता ने कहा नीति आयोग देश की एक बड़ी संस्था है, जहां देश के मुख्यमंत्री और नीति-निर्माता मिलकर विकास की दिशा तय करते हैं।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा इस संस्था की आलोचना करना, देश की विकास प्रक्रिया का अपमान है।
निष्कर्ष:
नीति आयोग की बैठक को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। एक ओर भाजपा इसे देश के विकास के लिए अहम मंच मान रही है, वहीं कांग्रेस इसे दिखावटी और दिशाहीन बता रही है।