हार के डर से आप ने मनीष सिसोदिया की बदली सीट, आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम.


नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की दूसीर लिस्ट जारी कर दी है। इस बार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है। इस बार वे पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगें। पटपड़गंज से हाल ही में आप में शामिल अवध ओझा को टिकट दिया गया है। इस बदलाव का कारण मनीष सिसोदिया की हार का डर बताया जा रहा है, वहीं अवध ओझा के रूप में नया चेहरा उतारकर पार्टी पटपड़गंज की सीट कब्जे में लेना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि पिछली बार भी मनीष सिसोदिया काफी कम वोट से पटपड़गंज से चुनाव जीते थे। सिसोदिया को 70163 वोट मिले थे जबकि भाजपा के रविंदर सिंह नेगी 66956 वोट ले गए थे। प्रतिशत में यह आंकड़ा देखें तो सिसोदिया को 49.51 प्रतिशत और नेगी को 47.25 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे। ऐसे में सिसोदिया का इस बार यहां से चुनाव लड़ना आप के लिए भारी पड़ सकता था। सिसोदिया लंबे समय तक जेल में रहे, जिसके कारण क्षेत्र में उनकी पकड़ कमजोर हुई है। आप को उनकी हार का भय था, इसीलिए सीट बदल दी गई है।
ओझा की पूर्वांचल के वोटरों में पकड़
कुछ समय पहले ही आप में शामिल अवध ओझा के लिए पार्टी सीट की तलाश कर रही थी। पटपड़गंज में पूर्वांचल के मतदाताओं की ज्यादा संख्या है। इस हिसाब से आप को लगा कि यह सीट ओझा के लिए ज्यादा सुरक्षित हो सकती है। सिसोदिया को जंगपुरा सीट से उतारकर कर आप ने यह सीट भी अपने पाले में करने की कोशिश की है। यहां आप की अच्छी पकड़ है।
अब तक 31 उम्मीदवारों की घोषणा
आप ने पहली सूची में 11 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस तरह अब तक दो सूची में 31 उम्मीदवार उतार दिए गए हैं। दूसरी सूची में आप ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंदर पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुडका से जसबीर कराला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी, पटेल नगर से परवेश रतन, मंडीपुर से राखी बिड़लान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंदर भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा, पटपड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी, शाहदरा से जितेंदर सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया है।