Published On :
26-Aug-2024
(Updated On : 26-Aug-2024 10:25 am )
शिखर धवन के लिए विराट कोहली का भावुक संदेश.
Abhilash Shukla
August 26, 2024
Updated 10:25 am ET
शिखर धवन के लिए विराट कोहली का भावुक संदेश
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन के लिए भावुक पोस्ट लिखी कोहली ने लिखा, अपने शानदार डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बनने तक आपने हमें अनगिनत यादें दी हैं.
विराट ने शिखर के लिए लिखा कि खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी खास मुस्कान हमेशा याद आएगी, लेकिन आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी.
पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने साथी खिलाड़ी को याद करते हुए लिखा, यादों, कभी ना भूल सकने वाले प्रदर्शन और हमेशा दिल से नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद. मैदान से बाहर, आपकी अगली पारी के लिए शुभकामनाएं गब्बर.
शनिवार को पूर्व भारतीय क्रिकेट बल्लेबाज शिखर धवन ने संन्यास लेने की घोषणा की थी.