एशिया कप में चमके कुलदीप यादव, इंग्लैंड दौरे पर बेंच पर बैठने को लेकर तोड़ी चुप्पी.


एशिया कप में चमके कुलदीप यादव, इंग्लैंड दौरे पर बेंच पर बैठने को लेकर तोड़ी चुप्पी
भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। एशिया कप 2025 में उन्होंने लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर सबका दिल जीत लिया।
इंग्लैंड दौरे को लेकर सवाल
कुलदीप की इस शानदार गेंदबाजी के बाद एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गई कि आखिर इंग्लैंड दौरे पर उन्हें क्यों पूरी सीरीज बेंच पर बैठना पड़ा। उस समय कई एक्सपर्ट्स और फैंस का मानना था कि कुलदीप की स्पिन इंग्लैंड में भारत को 20 विकेट दिलाने में मदद कर सकती थी। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी गहराई को प्राथमिकता देते हुए ऐसे गेंदबाजों को मौका दिया जो बैटिंग में भी योगदान दे सकते थे।
कुलदीप का बयान
ओमान के खिलाफ एशिया कप मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,कम्युनिकेशन क्लियर था। कई बार लगा कि मैं खेल सकता हूं, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन और बल्लेबाजी गहराई की वजह से जगह नहीं मिली। गौतम भैया ने शुरुआत में ही साफ बता दिया था कि यह मेरी स्किल या गेंदबाजी पर सवाल नहीं, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन का फैसला है।”
उन्होंने आगे कहा जब आप नहीं खेलते, तो और ज्यादा सीखते हैं। दूसरों को दोष देना आसान है, लेकिन अपनी कमियों को मानना और सुधारना मुश्किल। मैंने उसी पर ध्यान दिया।”
बिना पछतावे के आगे बढ़ने का संदेश
कुलदीप ने स्पष्ट किया कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर मौका न मिलने का कोई पछतावा नहीं है। उनके अनुसार, उस समय का अनुभव और सीख उनके खेल को और निखारने में मददगार साबित हुआ।