इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रन से हराया, सिरीज़ में 2-1 की बढ़त.


इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रन से हराया, सिरीज़ में 2-1 की बढ़त
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर पाँच मैचों की टेस्ट सिरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 193 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि रवींद्र जडेजा ने संघर्ष करते हुए 61 रन की नाबाद पारी खेली।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने भी पहली पारी में ठीक इतने ही रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 192 रन पर सिमट गई थी।
इस सिरीज़ में लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी, जबकि एजबेस्टन में भारत ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला जीतकर सिरीज़ 1-1 से बराबर कर दी थी।
अब चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।