एशिया कप जीतने पर बीसीसीआई ने भारतीय टीम को दी 21 करोड़ रुपए की प्राइज मनी, भारत ने बिना ट्रॉफी ही मनाया जश्न.


नई दिल्ली। एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया, हांलाकि ये ट्रॉफी ली नहीं। फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में टीम इंडिया ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। टीम इंडिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 21 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए हैं।
भारतीय टीम ने पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से न तो ट्रॉफी ली और न ही टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी ने विनिंग मेडल लिया, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स के लिए अलग से प्राइज मनी अनाउंस की है। टीम इंडिया के एशिया कप टाइटल जीतने के तुरंत बाद ही बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स के लिए 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया गया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ सभी खिलाड़ियों ने हाथ में ट्रॉफी लेने की एक्टिंग की और हाथ हवा में ऊपर करते हुए जीत का जश्न मनाया। भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम के सेलिब्रेशन की फोटो भी शेयर की हैं, जिसमें एक ट्रॉफी के फोटो को अलग से एडिट किया गया है।