आज खुलते ही चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 988 अंक की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी में भी 296 अंक की तेजी दिखी.


मुंबई। शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही हरियाली नजर आई। बीएसई सेंसेक्स 988.34 अंकों की बढ़त के साथ 74,835.49 अंकों पर खुला और एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 296.25 अंकों की तेजी के साथ 22,695.40 पर कारोबार शुरू करता नजर आया।
आज भारतीय शेयर बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ रेट्स में 90 दिनों की राहत का असर साफ नजर आया। शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि बाकी की 2 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की सभी 50 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेड शुरू किया। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 4.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और टीसीएस के शेयर सबसे ज्यादा 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुरू हुआ। आज टाटा मोटर्स के शेयर 3.52 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.79 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.15 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.84 प्रतिशत, एटरनल 1.84 प्रतिशत, इंफोसिस 1.77 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.70 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.65 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.58 प्रतिशत, टाइटन 1.57 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.57 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.49 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.43 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 1.41 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.41 प्रतिशत, एचसीएल टेक 1.17 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.06 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.04 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले। आज एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ खुले।