Published On :
13-Apr-2025
(Updated On : 13-Apr-2025 10:25 am )
भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौता 90 दिनों में लागू हो सकता है, व्यापार बढ़ाने की दिशा में अहम पहल.
Abhilash Shukla
April 13, 2025
Updated 10:25 am ET
भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौता 90 दिनों में लागू हो सकता है, व्यापार बढ़ाने की दिशा में अहम पहल
भारत और अमेरिका के बीच एक अंतरिम व्यापार समझौता अगले 90 दिनों के भीतर अमल में आ सकता है। दोनों देशों ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को लेकर बातचीत के लिए 'शर्तों का संदर्भ' (Terms of Reference) तय कर लिया है। भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह संभव है कि आने वाले 90 दिनों में ऐसा कोई समझौता आकार ले, जिससे दोनों पक्षों को लाभ हो।
ट्रंप ने टैरिफ बढ़ोतरी पर लगाई अस्थायी रोक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत समेत अपने प्रमुख व्यापारिक साझेदार देशों के लिए अधिकांश टैरिफ बढ़ोतरी पर 90 दिनों की अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की है। हालांकि, चीन पर शुल्क बढ़ाकर अमेरिका ने भारत जैसे अन्य देशों को राहत देने की कोशिश की है।
2030 तक 500 अरब डॉलर का व्यापार लक्ष्य भारत और अमेरिका ने फरवरी 2025 में इस साल के अंत तक व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने पर सहमति जताई थी। इस पहल का उद्देश्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाना है। वर्तमान में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, और 2024 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 129 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जिसमें भारत का व्यापार अधिशेष 45.7 अरब डॉलर रहा।
वार्ता में तेजी, प्रतिनिधिमंडल यात्राएं संभव अधिकारी ने बताया कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ताएं वर्चुअल माध्यमों के साथ-साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की यात्राओं के जरिये भी नियमित रूप से जारी रहेंगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जल्द ही भारत की यात्रा पर आ सकते हैं।
भारत की रणनीतिक चुप्पी, जवाबी कार्रवाई की नहीं योजना गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने इस महीने की शुरुआत में कुछ भारतीय वस्तुओं पर 26% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन भारत ने अब तक कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है। भारत का रुख संतुलित और रणनीतिक बताया जा रहा है, ताकि व्यापार वार्ताओं में सकारात्मक माहौल बना रहे।
यह संभावित अंतरिम समझौता भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को नई दिशा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।