सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन डगमगाता रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स नीचे और निफ्टी ऊपर जाकर हुआ बंद.


मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआत में बाजार में तेजी दिखी। सेंसेक्स और निफ्टी ऊपर जाते दिखे, लेकिन बाद में गिरावट आनी शुरू हो गई। आखिर में सेंसेक्स 7 अंक नीचे 80,711 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 7 अंक की तेजी रही, ये 24,741 बंद हुआ।
आज बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी रही, जबिक 16 शेयर नुकसान में रहे। महिंद्रा, मारुति और रिलायंस के शेयर्स दो प्रतिशत तक ऊपर जाकर बंद हुए। आईटीसी, एचसीएल टेक और टीसीए के शेयरों सहित कुल 7 शेयरों में दो प्रतिशत तक की गिरावट रही। इसी तरह एनएसई निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में तेजी और 22 में गिरावट रही। ऑटो, मीडिया और मेटल इंडेक्स में जहां तेजी रही, वहीं आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
ये शेयर रहे फायदे में
आज महिन्द्रा एंड महिन्दा का शेयर करीब 79.80 रुपये की तेजी के साथ 3,561.30 रुपए के स्तर पर बंद हुआ, जबकि आयशर मोटर्स का शेयर करीब 155.50 रुपए की तेजी के साथ 6,580.50 रुपए की तेजी के साथ क्लोज हुआ। इसी तरह मारुति सुजुकी का शेयर करीब 233 रुपए तथा श्रीराम फाइनेंस का शेयर करीब 6.70 रुपए की तेजी के साथ 592.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पावर ग्रिड का शेयर करीब 3.55 रुपये की तेजी के साथ 285.35 रुपए के स्तर पर आकर क्लोज हुआ।
इन शेयरों में नुकसान
आज जिन शेयरों में नुकसान हुआ, उनमें आईटीसी का शेयर भी शामिल है। आईटीसी का शेयर करीब 8.55 रुपए की गिरावट के साथ 407.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। एचसीएल टेक का शेयर करीब 24.30 रुपए और सिप्ला का शेयर करीब 24.40 रुपए की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह टीसीएस का शेयर आज करीब 47.40 रुपए और टेक महिंद्रा का शेयर करीब 22.50 रुपए की गिरावट के साथ क्लोज हुआ।