जीएसटी में बदलाव की घोषणा के बाद भी बंद होते-होते शेयर बाजार ने खो दी सुबह की रफ्तार, सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद.


मुंबई। जीएसटी में बदलाव की घोषणा के बाद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त शुरुआत की। उम्मीद थी कि आज मार्केट में जमकर पैसा बरसेगा, लेकिन बाजार बंद होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी बढ़त खो दी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 889 अंकों की छलांग लगाकर 81,456 के पार पहुंच गया था और निफ्टी भी 24,980 तक ऊपर चला गया था। बाजार बंद होते समय बीएसई सेसेंक्स केवल 150.30 अंकों की बढ़त के साथ 80718.01 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी सिर्फ 19.25 अंक की बढ़त के साथ 24734.30 पर बंद हुआ।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव का फैसला हुआ। इससे रोजमर्रा के सामान जैसे रोटी, परांठा, हेयर ऑयल, आइसक्रीम, टीवी आदि सस्ते हो जाएंगे। इस खबर के बाद ऑटो, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में जोरदार खरीदारी नजर आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 7.5% से ज्यादा चढ़ गए, लेकिन शुरुआती बढ़त के बाद निवेशकों ने मुनाफा बुक करना शुरू कर दिया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक 7.50 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाभ में रहे। इटर्नल, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एचसीएल टेक के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।