सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 356 अंक ऊपर, निफ्टी 25100 के पार पहुंचा.


मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 355.97 अंक ऊपर जाकर 81,904.70 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 108.50 अंक चढ़कर 25,114 अंक पर पहुंच क्लोज हुआ।
आज सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर फायदे में रहे, जबकि इटर्नल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ट्रेंट और टाइटन आदि में नुकसान रहा। निफ्टी 50 की कंपनियों में सबसे ज़्यादा फायदा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को हुआ, जिसमें 3.6 प्रतिशत तक की तेज़ी देखी गई। इसके बाद, बजाज फाइनेंस में 3.41 प्रतिशत की तेजी, बजाज फिनसर्व में 2.15 प्रतिशत की तेज़ी, हिंडाल्को में 2.08 प्रतिशत की तेज़ी, श्रीराम फाइनेंस में 2.07 प्रतिशत की तेजी नजर आई। निफ्टी 50 की कंपनियों में सबसे ज़्यादा नुकसान इटरनल को हुआ। यह दो प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद, हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड में 1.59 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.26 प्रतिशत, इंडसइंड बैक में 1.09 प्रतिशत और ट्रेंट में 0.80 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
शुक्रवार की सुबह बाजार खुलते समय सेंसेक्स 81,758 अंकों पर, जबकि निफ्टी 25,074 के लेवल पर था। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.09 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 प्रतिशत ऊपर रहा। इस दौरान, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सेशन के 457 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 459 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे निवेशकों को एक ही सेशन में 2 लाख करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ।