सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की सुस्त चाल, सेंसेक्स और निफ्टी ने मामूली बढ़त के साथ शुरू किया कारोबार.


मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार 11 सितंबर को शेयर बाजार की चाल सुस्त नजर आ रही है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 55.24 अंकों की बढ़त के के साथ 81,480.39 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 10.7 अंकों की तेजी के साथ 24,983.80 के लेवल पर था। इसके कुछ देर बाद सेंसेक्स 153.82 अंक चढ़कर 81,578.97 पर पहुंच गया था और निफ्टी 34.15 अंक बढ़कर 25,007.25 पर दिख रहा था।
आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, अडाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर बढ़ में दिखाई दिए। दूसरी तरफ इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरो में गिरावट नजर आई। बुधवार को एक दिन की राहत के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 115.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने पिछले दिन 5,004.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। उल्लेखनीय है कि 10 सितंबर को सेंसेक्स 324 अंक चढ़कर 81,425 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 105 अंक की तेजी रही थी, ये 24,973 के स्तर पर बंद हुआ था।