सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के.


मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 15 सिंतबर को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 118.96 गिरकर 81,785.74 अंक पर बंद हुआ, वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 44.80 अंक गिरकर 25,069.20 अंक पर क्लोज हुआ। पिछले सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 355.97 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 81,904.70 पर बंद हुआ था।
सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 93.81 अंक बढ़कर 81,998.51 पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 24.45 अंक चढ़कर 25,138.45 पर पहुंच गया था। बाद में सेंसेक्स 10.06 अंक गिरकर 81,904.31 पर और निफ्टी 12.65 अंक गिरकर 25,099.90 पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, इटरनल, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी दिखी। इसके विपरित इंफोसिस, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे।