सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 329 अंक ऊपर और निफ्टी 24900 के पार जाकर जाकर हुआ बंद.


मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में तेजी नजर आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स 329.06 अंक की तेजी के साथ 81,635.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 97.65 अंक की तेजी के साथ 24,967.75 अंक के स्तर क्लोज हुआ।
आज कई कंपनियों के शेयर में भारी तेजी दिखी। इन्फोसिस का शेयर आज 44.60 रुपये की तेजी के साथ 1,532.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। टीसीएस का शेयर 86.60 रुपये की तेजी के साथ 3,140.60 रुपये के स्तर पर था। एचसीएल टेक का शेयर 37.90 रुपये की तेजी के साथ 1,504.20 रुपए पर और विप्रो का शेयर 5.20 रुपये की तेजी के साथ 253.84 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ। हिंडाल्को के शेयर में भी तेजी दिखी, यह करीब 11.65 रुपये की तेजी के साथ 715.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आज जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही, उनमें अडाणी एंटरप्राइजेज भी शामिल है। इसका शेयर आज करीब 22 रुपये की गिरावट के साथ 2,302.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह अपोलो हॉस्पिटल का शेयर करीब 71.50 रुपये की गिरावट के साथ 7,851 रुपये पर और नेस्ले का शेयर करीब 9.90 रुपये की गिरावट के साथ 1,153 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कुछ ऐसा ही हाल भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का भी था। यह 2.80 रुपये की गिरावट के साथ 372.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शेयर भी 12.20 रुपये की गिरावट के साथ 1,846.80 रुपये पर क्लोज हुआ।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सेंसेक्स 693.86 अंकों (0.85 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 81,306.85 अंकों पर बंद हुआ था और निफ्टी 213.65 अंकों (0.85 प्रतिशत) के नुकसान के साथ 24,870.10 अंकों पर बंद हुआ था। सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की बची 7 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। निफ्टी 50 की भी 50 में से 42 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और 4 कंपनी के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले, जबकि 4 कंपनियों के शेयरों ने बिना किसी बदलाव के कारोबार शुरू किया।