शुरुआती बढ़त के बाद लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी नीचे गिरे, कई शेयरों में हुआ नुकसान.


मुंबई। सोमवार की बढ़त को जारी रखते हुए मंगलवार को भी शेयर बाजार में तेजी दिखी, लेकिन कारोबार शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही गिरावट शुरू हो गई। सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट दिखी। रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली रही। इसके कारण सेंसेक्स 600 अंकों तक नीचे फिसल गया और निफ्टी भी 25100 के नीचे पहुंच गया।
मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बढ़त के साथ खुला। शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 265.95 अंक उछलकर 82,239.71 अंक पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 58.35 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। कोराबार शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही दोनों धड़ाम से गिर गए। करीब 10 बजे सेंसेक्स 82.14 अंक गिरकर 81,890.91 अंक पर कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 40.80 गिरकर 25,087.15 अंक पर जा पहुंचा था। सोमवार 14 अक्टूबर 2024 को सेंसेक्स 591.69 अंक उछलकर 81,973.05 अंक और निफ्टी 163.70 अंक की बढ़त के साथ 25,127.95 अंक पर बंद हुए थे।
बीएसई सेंसेक्स के 30 से 21 के शेयर टूट गए। इनमें सबसे अधिक नुकसान महिंद्रा एंड महिंद्रा को हुआ। इसके शेयर की कीमत 1.44% गिरकर 3112.80 रुपये पहुंच गई। इसके अलावा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड ट्रुबो, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, एक्सिस बैंक, सनफार्मा, टाइटन और टीसीएस के शेयर भी नीचे आ गए। बीएसई सेंसेक्स की सिर्फ 9 कंपनियों एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व अच्छा कारोबार करते दिखे।