सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ हुए बंद.


मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में बढ़त नजर आई, हालांकि बाजार बंद होते-होते इसमें थोड़ी कमी आई। इसके बावजूद बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 142 अंक चढ़कर 82,000 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 33 अंक ऊपर 25,083 पर बंद हुआ।
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई और यही तेजी सत्र के अंत तक बरकरार होती नजर आई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 373.33 अंक चढ़कर 82,231.17 अंक पर और एनएसई निफ्टी 94.3 अंक की बढ़त के साथ 25,144.85 अंक पर पहुंच गया था, लेकिन धीरे-धीरे इसमें गिरावट नजर आने लगी। आज मुख्य रूप से बजाज फिनसर्व के साथ रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक ने कमाल किया यानी कहा जा सकता है कि बैंकिग सेक्टर शेयर ने आज अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, रिलायंस, एलटी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाइटन भी निवेशकों को मुनाफा दिलाती रहीं। निफ्टी में सिपला के साथ डीआरएल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक के साथ हिंडाल्को में तेजी नजर आई। पावर ग्रिड, इटरनल, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे।