दो दिन की बढ़त के बाद आज बुधवार को शेयर बाजार की सुस्त चाल, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी में दिखी गिरावट.


मुंबई। सोमवार और मंगलवार की बढ़त के बाद सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की चाल काफी सुस्त नजर आ रही है। आज बीएसई सेंसेक्स मात्र 27.08 अंकों की बढ़त के साथ 81,671.47 अंकों पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स ने 14.85 अंकों की गिरावट के साथ 24,965.80 अंकों पर कारोबार शुरू किया। कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स में भी गिरावट नजर आने लगी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को जबरदस्त तेजी के बाद मंगलवार को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। मंगलवार को सेंसेक्स 370.64 बढ़कर 81,644.39 पर और निफ्टी 103.70 अंक ऊपर जाकर 24,980.65 अंक पर बंद हुआ था। बुधवारको सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 10 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और 18 कंपनियों के शेयरों में गिरावट नजर आई। टीसीएस और एक्सिस बैंक के शेयर बिना किसी बदलाव के खुले। इसी निफ्टी 50 की भी 50 में से सिर्फ 14 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में खुले। शेष 36 कंपनी के शेयरों में गिरावट नजर आई। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले। इसके विपरित कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में आज सबसे ज्यादा 0.68 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में आज एनटीपीसी के शेयरों ने 0.75 प्रतिशत, इंफोसिस 0.59 प्रतिशत, बीईएल 0.50 प्रतिशत, एटरनल 0.48 प्रतिशत, सनफार्मा 0.30 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.26 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.07 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.01 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व के शेयरों ने 0.01 प्रतिशत के घाटे के साथ कारोबार शुरू किया।