सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त, अब तीन दिन रहेगी छुट्टी.


मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 57.75 अंक ऊपर जाकर 80,597.66 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 11.95 अंक की बढ़त के साथ 24,631.30 पर क्लोज हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में तेजी रही, जबकि 17 में लाल निशान में रहे। जोमैटो, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स और बीईएल में गिरावट रही। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 में तेजी और 29 में गिरावट दर्ज की गई। मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स गिरे, वहीं, आईटी, फार्मा, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स चढ़कर बंद हुए।
उल्लेखनीय है कि शेयर बाजार में 13 अगस्त को भी तेजी दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 304 अंक की बढ़त के साथ 80,539 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी में 132 अंक की बढ़त रही। अब भारतीय शेयर बाजार 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बंद रहेगा। इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी। तीन दिन की लंबी छुट्टी के बाद कारोबार सोमवार 18 अगस्त को फिर शुरू होगा।