सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लुढ़के, 9 लाख करोड़ रुपए डूबने का अनुमान.


मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबी दिन सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 824 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 75,366 पर था। इसी तरह निफ्टी 263 अंक या 1.14 प्रतिशत गिरकर 22,829 पर पहुंच गया। इस गिरावट से निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ रुपए डूबने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आज निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,467 अंक या 2.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,795 पर था, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 651 अंक या 3.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,304 पर रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप करीब 9 लाख करोड़ रुपये गिरकर 410 लाख करोड़ रुपये रह गया है। बाजार के करीब सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में ज्यादा गिरावट देखी गई। सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एमएंडएम, एसबीआई, मारुति सुजुकी और एलएंडटी टॉप गेनर्स थे। एचसीएल टेक, जोमैटो, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावच रही। विशेषज्ञ गिरावट की वजह ट्रंप की अस्पष्ट व्यापारिक नीतियों को मान रहे हैं। हाल ही में अमेरिका द्वारा दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद अनिश्चितता बढ़ी है। इसके अलावा वैश्विक बाजार में कमजोरी भी इसका कारण है।