रूस-यूक्रेन युद्ध: दो गांवों पर रूस का कब्जा.


रूस-यूक्रेन युद्ध: दो गांवों पर रूस का कब्जा
रूस का दावा: डोनेट्स्क में बढ़त
रूस ने दावा किया कि उसकी सेना ने यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र की दो बस्तियों—सेरेड्ने और क्लेबन बाइक—पर कब्जा कर लिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिणी और पश्चिमी सैन्य समूहों की कार्रवाई के बाद यह क्षेत्र अब रूस के नियंत्रण में है।
इसके अलावा, रूस ने कहा कि उसकी सेना ने यूक्रेन के एक सैन्य-औद्योगिक केंद्र और 143 ठिकानों पर हमले किए, जहां यूक्रेनी सैनिक और विदेशी लड़ाके मौजूद थे। रूसी वायु रक्षा ने पिछले हफ्ते 4 गाइडेड हवाई बम और 160 ड्रोन मार गिराने का दावा भी किया।
जेलेंस्की ने दिखाई बातचीत की तत्परता
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से बातचीत में कहा कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से वार्ता के लिए तैयार हैं।
जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने रामफोसा को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई सार्थक बैठकों और संयुक्त राजनयिक प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रूस मामले को और आगे बढ़ाना चाहता है, इसलिए "वैश्विक दक्षिण को स्पष्ट संदेश देकर रूस को शांति की ओर लाना होगा।"
रूस का पलटवार: लावरोव का बयान
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि पुतिन और जेलेंस्की की संभावित मुलाकात के लिए अभी तक कोई एजेंडा तय नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जेलेंस्की हर मुद्दे पर "ना" कह रहे हैं और बातचीत को आगे नहीं बढ़ा रहे।