Published On :
21-Sep-2024
(Updated On : 21-Sep-2024 11:11 am )
लेबनान; पीएम ने संयुक्त राष्ट्र से लगाई इजराइल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की गुहार.
Abhilash Shukla
September 21, 2024
Updated 11:11 am ET
लेबनान; पीएम ने संयुक्त राष्ट्र से लगाई इजराइल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की गुहार
लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने संयुक्त राष्ट्र से इसराइल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का आह्वान किया है.कई रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इस हफ्ते लेबनान में डिवाइसों में हुए धमाकों के पीछे इजराइल की जासूसी एजेंसी मोसाद का हाथ है.इसके बाद लेबनान के प्रधानमंत्री ने ये बात कही है.
लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने बयान में कहा है, इजराइल की आक्रामकता को रोकना न सिर्फ लेबनान की भलाई के पक्ष में है बल्कि पूरी मानवता की भलाई के पक्ष में है.
मिकाती ने इजराइल पर तकनीकी युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है.