Published On :
13-Oct-2024
(Updated On : 13-Oct-2024 11:26 am )
जबालिया रेफ्यूजी कैंप पर इजराइली हमला; 20 से ज्यादा लोगों की मौत.
Abhilash Shukla
October 13, 2024
Updated 11:26 am ET
जबालिया रेफ्यूजी कैंप पर इजराइली हमला; 20 से ज्यादा लोगों की मौत
इजराइल ने गाजा पर एक और हमला किया है, जिसमें कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की खबर है.यह हमला उत्तरी गाजा के जबालिया जिले और रेफ्यूजी कैंप पर किया गया था.हालांकि समाचार एजेंसी एफपी के अनुसार, मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंच गई है.उत्तरी गाजा में सिविल डिफेन्स एजेंसी के निदेशक अहमद अल-खा लूत ने कहा कि अलग-अलग हमलो में 18 लोगों की जान गई है.
ये हमले आठ अलग-अलग स्कूलों पर किए गए जहां पर शरणार्थियों के लिए कैंप बने हुए थे.वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों में ईंधन के लिए एक अर्जेंट कॉल जारी किया है. इसका मतलब यह है कि गाजा के अस्पतालों को तत्काल ईंधन उपलब्ध कराए जाने की जरूरत है.
एक टेलीग्राम पोस्ट में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घायलों और बीमार लोगों की जान बचाने के लिए तत्काल तौर पर ईंधन की जरूरत है है, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए.