Published On :
10-Aug-2024
(Updated On : 10-Aug-2024 11:52 am )
गाजा ;स्कूल पर इसराइली हमले में कई लोगों की मौत.
Abhilash Shukla
August 10, 2024
Updated 11:52 am ET
गाजा ;स्कूल पर इसराइली हमले में कई लोगों की मौत
इसराइल की सेना ने कहा है कि उसने स्कूल में संचालित किए जा रहे हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाकर हमला किया है.गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी का कहना है कि दराज ज़िले में हुए हमले में कम से कम 90 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं.
सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बासल ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया है कि मरने वालों की संख्या 90-100 के बीच हो सकती है और कई लोग घायल हैं.
तीन इसराइली रॉकेट ने उस स्कूल पर हमला किया जहां फ़लस्तीन के विस्थापित लोगों को रखा गया था.इससे पहले टेलीग्राम पर किए गए एक पोस्ट में सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने इसे कत्लेआम बताया था.इसराइली सेना का कहना है कि उसने अल-ताबाईन स्कूल में स्थित हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर के भीतर सक्रिय हमास के आतंकवादियों पर हमला किया है.