गाजा; विस्थापितों के कैंप पर इसराइल के हवाई हमले में 29 फ़लस्तीनियों की मौत.
_71507_10072024115800.jpg)

दक्षिणी ग़ज़ा में एक स्कूल के बाहर विस्थापित लोगों के कैंप पर हुए इसराइली हमले में कम से कम 29 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ख़ान यूनिस के पूरब में स्थित अबसाना अल-कबीरा क़स्बे में अल-आवदा स्कूल के गेट पर पर हवाई हमला हुआ.
इसराइली सेना ने कहा है कि उसने हमास के मिलिटरी विंग के टेररिस्ट को निशाना बनाने के लिए सटीक मार करने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया था.सेना ने दावा किया कि संदिग्धों ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हुए हमले में हिस्सा लिया था. इसराइली सेना ने कहा है कि इस हमले में अल-आवदा स्कूल के पास ही विस्थापित लोगों के कैंप में नागरिकों के हताहत होने की ख़बरों की जांच हो रही है.
एक सप्ताह पहले ही इसराइली सेना ने अबासान अल-कबीरा और ख़ान यूनिस के पूरब के इलाक़ों को खाली करने का आदेश दिया था. जिसकी वहज से हज़ारों लोग वहां से जा रहे थे.