Published On :
11-Jun-2024
(Updated On : 12-Jun-2024 12:30 pm )
एलन मस्क लगाएंगे अपनी कंपनियों में एपल के उत्पादों पर बैन .
Abhilash Shukla
June 12, 2024
Updated 12:30 pm ET
एलन मस्क लगाएंगे अपनी कंपनियों में एपल के उत्पादों पर बैन
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एपल और ओपन एआई के बीच हुई पार्टनरशिप पर नाराज़गी ज़ाहिर की है.एलन मस्क ने कहा है वो अपनी कंपनियों के परिसरों में एपल के उत्पादों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाएंगे.मस्क का कहना है कि एपल और ओपन एआई के बीच हुई पार्टनरशिप सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, अगर एपल ओपन एआई को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर लेकर आता है तो एपल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल मेरी कंपनियों में नहीं होगा. यह सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है.एपल के सीईओ टिम कुक ने सोमवार को ओपन एआई के साथ साझेदारी का एलान किया.उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, एपल इंटेलिजेन्स को लॉन्च किया जा रहा है और यह एआई की दुनिया में एक बड़ा पड़ाव है. यह पूरी तरह से निजी है और आपकी हर दिन इस्तेमाल की जाने वाली एप्स के इस्तेमाल को बेहतर बनाएगा.