ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच कनाडा और मैक्सिको का व्यापारिक एकजुटता का संकल्प.


ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच कनाडा और मैक्सिको का व्यापारिक एकजुटता का संकल्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ संबंधी चेतावनियों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने घोषणा की कि दोनों देश आपसी व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करेंगे। दोनों नेताओं ने पश्चिमी गोलार्ध के सबसे अहम मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को बनाए रखने और आगे बढ़ाने पर जोर दिया। इस समझौते की समीक्षा अगले साल निर्धारित है।
कनाडा के प्रधानमंत्री बनने के बाद कार्नी का यह पहला मैक्सिको दौरा था। मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब क्षेत्र आर्थिक तनाव से गुजर रहा है। मैक्सिको के राष्ट्रपति भवन में शीनबाम ने कार्नी का स्वागत किया और दोनों नेताओं ने बैठक में भाग लिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की अनिश्चित व्यापार नीति और टैरिफ की धमकियां बातचीत का मुख्य विषय रहीं। कार्नी ने कहा, उत्तरी अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है। इसकी मजबूती का बड़ा कारण कनाडा और मैक्सिको के बीच सहयोग है। हम अमेरिका के साथ मिलकर काम करते हैं और मिलकर ही और मजबूत बनते हैं।”
बैठक का प्रमुख विषय अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा मुक्त व्यापार समझौता (USMCA) रहा, जिसकी 2026 में समीक्षा होनी है। यह एफटीए दशकों से तीनों देशों को जोड़ता आया है और उनकी अर्थव्यवस्थाओं को गहराई से एक-दूसरे पर निर्भर बनाता है।
गौरतलब है कि कनाडा का 75% से अधिक और मैक्सिको का 80% से अधिक निर्यात अमेरिका को ही जाता है। ट्रंप की बदलती नीतियों और टैरिफ की धमकियों ने व्यापार जगत और नेताओं में चिंता बढ़ा दी है, जिससे अब कनाडा और मैक्सिको स्थिर और भरोसेमंद व्यापारिक विकल्प तलाशने पर जोर दे रहे हैं।