Published On :
14-Jan-2025
(Updated On : 14-Jan-2025 09:21 am )
गाजा युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर बाइडन-नेतन्याहू की बातचीत, ट्रंप की चेतावनी.
Abhilash Shukla
January 14, 2025
Updated 9:21 am ET
गाजा युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर बाइडन-नेतन्याहू की बातचीत, ट्रंप की चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से फोन पर चर्चा की है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडन ने इस बातचीत में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई और गाजा में तत्काल युद्धविराम की आवश्यकता पर जोर दिया।बाइडन ने गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने की जरूरत पर भी चर्चा की। यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब नेतन्याहू ने घोषणा की थी कि वह इस मुद्दे पर बातचीत के लिए कतर में एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं।
इस बीच, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व दूत ने ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले एक समझौते पर पहुंचने के मकसद से नेतन्याहू से मुलाकात की। ट्रंप पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि उनके राष्ट्रपति पद संभालने से पहले बंधकों की रिहाई सुनिश्चित नहीं की गई तो स्थिति और बिगड़ सकती है।
गाजा में संकट के समाधान और बंधकों की रिहाई को लेकर हो रही यह बातचीत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।