बांग्लादेश: अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना राजद्रोह मामले में फरार घोषित, सीआईडी ने जारी किया नोटिस.
बांग्लादेश: अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना राजद्रोह मामले में फरार घोषित, सीआईडी ने जारी किया नोटिस
बांग्लादेश की आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 260 अन्य लोगों को राजद्रोह मामले में फरार घोषित करते हुए सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। इस मामले में आरोप है कि इन सभी ने ‘जॉय बांग्ला ब्रिगेड’ नामक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकार गिराने की साजिश रची थी।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, ढाका मेट्रोपॉलिटन अदालत के आदेश पर नोटिस जारी किया गया। सीआईडी ने गृह मंत्रालय की मंजूरी से इस मामले की जांच शुरू की थी। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘जॉय बांग्ला ब्रिगेड’ नामक प्लेटफ़ॉर्म के जरिए देश और विदेश से वैध सरकार को अस्थिर करने और सत्ता पलटने की साजिश रची जा रही थी।
जांच पूरी होने पर सीआईडी ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित 286 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। इससे पहले ढाका महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शेख हसीना और 260 अन्य को फरार घोषित करते हुए अखबारों में नोटिस प्रकाशित करने का आदेश दिया था।