अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, मजार-ए-शरीफ में भारी तबाही — 7 की मौत, 150 से अधिक घायल.
अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, मजार-ए-शरीफ में भारी तबाही — 7 की मौत, 150 से अधिक घायल
अफगानिस्तान में सोमवार सुबह 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसने मजार-ए-शरीफ शहर और आसपास के इलाकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत और 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मजार-ए-शरीफ के पास 28 किलोमीटर की गहराई में था। इस शहर की आबादी लगभग 5.23 लाख है।
यूएसजीएस ने अपनी पेजर प्रणाली के तहत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इस भूकंप से काफी जनहानि और व्यापक नुकसान होने की संभावना है। यह स्तर का अलर्ट आम तौर पर क्षेत्रीय या राष्ट्रीय स्तर की आपदा प्रतिक्रिया की मांग करता है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में आता है।