पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बाद अब पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टे का बयान-हां, हमने आतंकवाद को पाला.


लाहौर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ गई है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं। पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आतंकवाद को लेकर बयान दिया था, अब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक बयान आया है। इसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को पाला है।
बिलावल भुट्टो ने आतंकवाद के मामले पर कहा कि पाकिस्तान का अपना इतिहास रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को पाला है। भुट्टो ने कहा कि अभी तक रक्षा मंत्री ने जो कुछ भी कहा, मुझे नहीं लगता है कि यह (आतंकवाद) कोई राज है। पाकिस्तान का अपना पास्ट रहा है। इसका नतीजा यह रहा कि हमें बहुत कुछ झेलना पड़ा है। हमने खुद इससे सबक सीखा है। हमें इसमें सुधार लाने के लिए एक प्रोसेस से गुजरना होगा?
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा ने भी हाल ही में आतंकवाद के मसले पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान का आतंकवाद को पालने का इतिहास रहा है। पाकिस्तान ने आतंकियों को ट्रेनिंग देने के साथ फंडिंग भी दी है। हम ये डर्टी वर्क यूएस के लिए कई सालों से करते आए हैं।