मेट्रो को लेकर इंदौर के लोगों को जो सरप्राइज पीएम मोदी देने वाले थे, बड़बोले मंत्रीजी ने खुद ही कर दी घोषणा!.


इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आ रहे हैं। वे देवी अहिल्या की 300वीं जयंती समारोह के अवसर पर एक महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी अवसर पर पीएम मोदी प्रदेश को कई सौगात देंगे, जिसमें इंदौर मेट्रो भी शामिल है। पीएम इसी कार्यक्रम में मेट्रो के मुख्य टर्मिनल का नाम देवी आहिल्या पर करने की घोषणा करने वाले थे, जिसका खुलासा प्रदेश के बड़बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज यानी 28 मई को ही कर दिया।
सूत्र बताते हैं कि सीएम डॉ.मोहन यादव ने देवी अहिल्या की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए इंदौर मेट्रो के मुख्य टर्मिनल का नाम देवी अहिल्या के नाम पर रखने का फैसला लिया था। बताया जाता है कि पीएम मोदी प्रदेश और इंदौर की जनता को यह सरप्राइज देने वाले थे, लेकिन इसका खुलासा मंत्री विजयवर्गीय ने पहले ही कर दिया। कहा तो यहां तक जा रहा है कि मंत्रीजी ने अपने बड़बोलेपन में प्रदेश सरकार की पूरी प्लानिंग को ही फेल कर दिया।
पहले टांग अड़ाई, अब श्रेय लेने में जुटे
उल्लेखनीय है कि मंत्री विजयवर्गीय ने पहले मेट्रो प्रोजेक्ट में टांग अड़ाने की पूरी कोशिश की। अंडरग्राउंट रुट से लेकर इसके वर्तमान रुट पर आपत्ति ली, जब बात बनती नहीं दिखी तो अब श्रेय लेने की कोशिश में जुट गए हैं। सीएमआरएस द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद भी मंत्री विजयवर्गीय ने इसे शुरू करने से इनकार किया था। उन्होंने इस प्रोजेक्ट में मीनमेख निकालते हुए यह भी कहा था कि इतना महंगा प्रोजेक्ट कैसे शुरू होगा? बाद में जब प्रधानमंत्री द्वारा इसके उद्घाटन की बात हुई तो पहली बार मेट्रो की सवारी करने मंत्रीजी पहुंचे थे। इसके बाद से लगातार श्रेय लेने की कोशिश जारी है।
पहले सप्ताह मुफ्त रहेगी मेट्रो की सवारी
बताया जाता है कि मेट्रो की पहली यात्रा में सभी यात्री महिलाएं होंगी। मेट्रो सेवा शुरू होने के पहले सप्ताह में यात्रियों के लिए सफर पूरी तरह से मुफ्त रहेगा। इसके बाद दूसरे सप्ताह में 75 फीसदी, तीसरे सप्ताह में 50 फीसदी और चौथे सप्ताह से तीन महीने तक 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। स्टेशन संख्या 1 से 2 तक का किराया 20 रुपए, 3 से 5 स्टेशन के लिए 30 रुपए, 6 से 8 के लिए 40 रुपए, 9 से 11 के लिए 50 रुपए, 12 से 14 के लिए 60 रुपए और 15 से अधिक स्टेशन के लिए 80 रुपए निर्धारित किया गया है। मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी और हर 30 मिनट में एक ट्रेन चलेगी। फिलहाल यह गांधीनगर से टीसीएस चौराहे तक 5.5 किमी के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दौड़ेगी, जिसमें पांच स्टेशन होंगे।