बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू ग्राम बसाने पर बवाल, कांग्रेस ने मांगी मुस्लिम, ईसाई, सिख गांव की अनुमति.


भोपाल। बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वरधाम में देश का पहला हिंदू गांव बनाने के लिए आधारशिला रखी है। इसके बाद से मध्यप्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा है कि अगर देश का संविधान धर्म के आधार पर गांव बसाने की अनुमति देता है, तो मुझे भी मुस्लिम, ईसाई और सिख ग्राम बसाने की अनुमति दी जाए।
कांग्रेस प्रवक्ता हफीज ने पं. शास्त्री के ट्वीट को टैग करते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से यह मांग की है। पं. शास्त्री ने इस ट्वीट में कहा था कि बागेश्वर धाम में देश का पहला हिंदू गांव बनेगा, जिसकी आधारशिला रखी जा चुकी है। बागेश्वर धाम गढ़ा में बनने वाले इस हिंदू ग्राम में करीब एक हजार परिवारों को बसाया जाएगा।
भाजपा विधायक ने दिया जवाब
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास की मांग पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि देश का विभाजन पहले भी स्वीकार नहीं था, न अब है। अब पाकिस्तान की बात करने वालों को कुचल दिया जाएगा। जमीन के दस फीट नीचे दफना दिया जाएगा। विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेसियों के पाक इरादों ने ही पाकिस्तान बना दिया था। अब जिन्ना की औलादें पाकिस्तान की बात करेंगी तो वे हिन्दुस्तान ही नहीं, दुनिया के किसी देश में पैदा नहीं होंगी।
छतरपुर के गढ़ा में बसा रहे हैं हिंदू ग्राम
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को हिंदू गांव का भूमिपूजन किया था। यह गांव छतरपुर के गढ़ा में ही बसाया जाएगा। पं. शास्त्री ने बताया था कि हिंदू ग्राम में 1000 परिवार रहेंगे। जिस भूमि पर हम बैठे हैं, इसके आसपास 1000 मकानों का निर्माण होगा। जमीन बागेश्वर धाम जन सेवा समिति से दी जाएगी। निर्माण की जिम्मेदारी बागेश्वर धाम के सभी सेवादारों की रहेगी। पं. शास्त्री ने कहा था- हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से शुरू होता है। पहले परिवार, समाज और ग्राम हिंदू बनेंगे। फिर हिंदू तहसील, जिला और राज्य की स्थापना होगी। इसके बाद हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी।