शिलांग की खाई में मिला राजा रघुवंशी का शव, पत्नी सोनम की तलाश जारी, इंदौर से हनीमून मनाने गए थे दंपत्ति.


इंदौर। इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए दंपत्ति की तलाश पिछले कई दिनों से चल रही थी। इनमें से राजा रघुवंशी का शव डबल डेकर रुट की खाई में मिला है, जबकि पत्नी सोनम की तलाश की जा रही है। परिवार वालों ने शव की पहचान कर ली है।
जिस स्थान पर शव मिला है उसके आसपास सोनम की तलाशी की जा रही है। पुलिस अफसरों ने राजा की अंतिम रील के जरिए लोकेशन पता की। राजा ने ओशरा हिल्स के आसपास रील बनाई थी। लाश भी उसी इलाके में मिली। खोजी अभियान के दौरान मौके पर राजा और सोनम रघुवंशी के भाई भी पहुंच गए थे। उन्होंने शव की पहचान की।
23 मई से बंद थे मोबाइल
उल्लेखनीय है कि राजा और सोनम शादी के बाद बेंगलुरु होते हुए मेघालय पहुंचे थे। यहां 23 मई को आखिरी बार उनकी मां से बात की थी, इसके बाद से ही उनके मोबाइल ऑफ बता रहे थे। कई दिनों से उनकी तलाशी एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस कर रही थी। पुलिस को उनका बैग और किराए पर लिया गया स्कूटर मिल गया था। दोनों की तलाश के लिए मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मेघालय के सीएम से फोन पर चर्चा की थी।