सिंधिया के सामने अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून की शिकायत लेकर पहुंचे पूर्व विधायक गुप्ता, जवाब मिला-मैं भी इससे परेशान हूं.


इंदौर। इन दिनों अधिकांश मोबाइल यूजर्स कॉल करते समय अमिताभ बच्चन की आवाज वाली साइबर फ्रॉड कॉलर ट्यून से परेशान हैं। ट्यून खत्म होने के बाद ही कॉल लग पाता है। आज यानी शनिवार को केंद्रीय पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता इसकी शिकायत लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले।
पूर्व विधायक गुप्ता ने मंत्री से कहा कि इमरजेंसी में फोन लगाते हैं तो अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है। खासकर बुजुर्गों, मरीजों और व्यापारिक वर्ग के लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तब मंत्री सिंधिया भी उनसे बोल पड़े कि हां, यह सही बात है, मैं भी इससे परेशान हूं। कॉल लगाने में हो रही देरी को लेकर पूर्व विधायक गुप्ता ने मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि कॉलर ट्यून बजने के कारण मोबाइल कॉल लगाने में बार-बार विघ्न उत्पन्न हो रहा है। इससे कॉल डायलिंग में देरी, कॉल ड्रॉप और कनेक्टिविटी की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। कई बार इमरजेंसी में लोगों से बात नहीं हो पाती। विधायक ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ अभियान आवश्यक है, परंतु मोबाइल कॉल के समय बजने वाली कॉलर ट्यून के स्थान पर अन्य वैकल्पिक माध्यमों जैसे एसएमएस, सोशल मीडिया, टीवी-रेडियो या अन्य प्रचार माध्यमों से इस जागरूकता को आगे बढ़ाया जाए।
सिंधिया ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
सिंधिया ने कहा कि आपकी मांग जायज है। अर्जेंट में कॉल लगाने पर काफी कठिनाई होती है। कई उपभोक्ताओं ने भी पहले शिकायत की है। मैं तुरंत इस पर कार्रवाई करूंगा l सिंधिया ने आगे कहा कि हम तकनीकी समाधान की दिशा में कार्य कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
गुप्ता की पीठ को बना दिया टेबल
सिंधिया, गुप्ता के ज्ञापन पर साइन करना चाहते थे, लेकिन वहां कोई टेबल आदि नहीं होने से इधर-उधर देखने लगे। तभी सिंधिया ने गुप्ता को पीछे घूमने को कहा। इसके बाद उन्होंने गुप्ता की पीठ पर रखकर साइन कर दिए। सिंधिया ने पत्र कार्रवाई के लिए अफसरों को दे दिया।