इंदौर में लता अलंकरण से नवाजे गए प्रसिद्ध गायक सोनू निगम, लता मंगेशकर को अपनी मां के समान बताया.


इंदौर। मध्यप्रदेश का प्रतिष्ठित लता अलंकरण प्रसिद्ध पार्श्वगायक सोनू निगम को दिया गया। रविवार को लता मंगेशकर ऑडोटोरियम में सीएम डॉ.मोहन यादव ने उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा। इस अवसर पर सोनू निगम ने कहा कि लता मंगेशकर उनकी मां के समान थीं।
सोनू निगम ने कहा कि करीब 30 साल पहले लता अलंकरण समारोह में मैं एक प्रतिभागी के तौर पर मैं इंदौर आया था, लेकिन आज में लता अलंकरण पुरस्कार लेने आया हूं। उन्होंने कहा कि मेरी संगीत की यात्रा बहुत अच्छी रही। मैं अपने पापा के साथ 45 साल पहले सिंगर बनने मुंबई आया था। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात रही है कि लताजी मेरे घर आती थी। मेरे बच्चे के साथ गाती थी। हम उन्हें हंसाते थे। वो मेरी मां के समान थी।
सीएम ने कहा-लताजी के गले में सरस्वती का वास
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने सरस्वती मां को देखना नहीं, लेकिन लता जी को सुना तो लगता है कि उनके गले में सरस्वती मां का अंश उनके गले तक पहुंचा है। यह कला और संगीत का पवित्र मंच है। इसमें शामिल होने के लिए मैं सड़क मार्ग से उज्जैन से इंदौर आया। कार्यक्रम में सोनू निगम ने गीत भी सुनाए। सीएम यादव ने सोनू निगम की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी मखमली आवाज के सभी कायल हैं। इस कार्यक्रम में शंकर-एहसान-लॉय को भी सम्मानित किया जाना था, लेकिन बताया गया कि वे भारत से बाहर होने के कारण नहीं आए।