क्या सचमुच गुजरात के जूनागढ़ में पत्नी को भूल गए थे शिवराज सिंह चौहान, अफसर अब दे रहे हैं सफाई.


भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गुजरात दौरे का एक किस्सा जबरदस्त तरीके से चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि वे पत्नी साधना सिंह को छोड़कर 22 गाड़ियों के काफिले के साथ जूनागढ़ से राजकोट की ओर रवाना हो गए। एक किलोमीटर दूर पहुंचे ही थे कि ख्याल आया- पत्नी तो साथ में हैं ही नहीं। काफिला तुरंत यू-टर्न लेकर मूंगफली शोध केंद्र लौटा, जहां साधना सिंह प्रतीक्षालय में बैठी थीं।
इस पूरे मामले पर शिवराज सिंह के कार्यालय की तरफ कहा गया है कि कार्यक्रम गेस्ट हाउस परिसर में ही था। गेस्ट हाउस की इमारत दूसरी ओर थी, जहां साधना सिंह मौजूद थीं। सुरक्षा में लगे पुलिस वाहन दूसरी दिशा में खड़े कर दिए गए थे, जिन्हें घुमाकर लाने में लगभग 10 मिनट का समय लगा। बाकी जो बातें इस मामले में कही जा रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।
धार्मिक एवं पर्यटन स्थल देखे
शिवराज सिंह चौहान पत्नी के साथ गुजरात के धार्मिक व सरकारी दौरे पर थे। सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और गिर के सिंहदर्शन के बाद शनिवार को मूंगफली शोध केंद्र में किसानों व लखपति दीदी योजना से जुड़ी महिलाओं से संवाद कार्यक्रम था। उन्हें रात 8 बजे राजकोट से फ्लाइट पकड़नी थी और रास्ता खराब होने के कारण वे हड़बड़ी में थे। कार्यक्रम के मंच पर बार-बार घड़ी देखते रहे। खुद माइक से कहा- राजकोट का रास्ता खराब है, अगली बार फुर्सत से आऊंगा। बताया जाता है कि इस साधना सिंह गिरनार दर्शन के बाद लौट चुकी थीं और प्रतीक्षालय में बैठी थीं। शिवराज को ख्याल आया कि पत्नी तो साथ में हैं नहीं। फिर फोन पर संपर्क साधा। इसके बाद काफिले संग लौटे और पत्नी को लेकर राजकोट निकले।