भोपाल एयरपोर्ट पर नायब तहसीलदार दिनेश साहू की हार्ट अटैक से मौत, पूर्व चुनाव आयुक्त रावत की व्यवस्था में लगी थी ड्यूटी.


भोपाल। भोपाल के गोविंदपुरा तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार दिनेश साहू की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे पूर्व चुनाव आयुक्त ओपी रावत की सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए एयरपोर्ट पर तैनात थे। अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे जमीन पर गिर पड़े। उनके साथी कर्मचारी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत की गुरुवार दोपहर 12.45 बजे मुंबई के लिए फ्लाइट थी। नायब तहसीलदार साहू को लॉयजन ऑफिसर बनाया गया था। इसके चलते वे सुबह खुद कार चलाकर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। हॉस्पिटल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दिनेश साहू एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। उनके दो बेटे हैं, जो घटना के तुरंत बाद ही अस्पताल पहुंच गए। साहू राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार के रूप में करीब दो साल पहले पदोन्नत हुए थे। यहां से उन्हें टीकमगढ़ में पदस्थ किया था। फिर वे ट्रांसफर होकर भोपाल आए। जहां गोविंदपुरा तहसील में उन्हें पदस्थ किया गया।