अचानक इंदौर मेट्रो की सवारी करने पहुंचे सीएम, श्रेय की राजनीति करने वालों को उतरे चेहरे, महाकाल तक मेट्रो चलाने की दी खुशखबरी.


इंदौर। भोपाल के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंदौर मेट्रो के वर्चुअल उद्घाटन के बाद अचानक शाम को सीएम डॉ.मोहन यादव इंदौर पहुंचे। उन्होंने न केवल मेट्रो की सवारी की, बल्कि महिला यात्रिओं से चर्चा भी की। सीएम ने इंजन में पहुंचकर मेट्रो संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इसी अवसर पर सीएम ने उज्जैन तक मेट्रो चलाने की खुशखबरी भी दी।
सीएम यादव ने कहा कि अहिल्या देवी अच्छी शासक थी। उनका राज सुशासन की एक मिसाल है। यह गौरव की बात है कि उनकी जयंती पर इंदौर में मेट्रो ट्रेन का लोकार्पण हुआ।अहिल्या माता की जन्म जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है और उस समय यह शुरुआत इंदौर के इतिहास में चार चांद लगाने वाली है। सीएम ने कहा कि भविष्य में मेट्रो के दूसरे चरणों का भी काम होगा। मेट्रो ट्रेन देवी अहिल्या की नगरी से बाबा महाकाल की नगरी तक जाएगी।
इंदौर की राजनीति में कयासों का दौर
सीएम के अचानक इंदौर आकर मेट्रो ट्रेन में सफर करने से इंदौर की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है। जो नेता और मंत्री अब तक इंदौर मेट्रो का पूरा श्रेय लेने में जुटे हुए थे उनके चेहरे भी उतर गए हैं। निश्चित तौर पर अगर प्रधानमंत्री का भोपाल में कार्यक्रम नहीं होता तो सीएम यादव ही इसका उद्घाटन करते। चूंकि सीएम इंदौर जिले के प्रभारी हैं और यहां कि राजनीतिक परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते भी हैं इसलिए यहां उनका आना कई तरह के संकेत भी दे रहा है। इन संदेशों में यह भी शामिल है कि इंदौर पर उनकी पूरी नजर है और यहां की व्यवस्थाओं को अपने हिसाब से ही चलाना पसंद करेंगे।